लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आनन फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी और खुद ही आग बुझाने में जुट गए। हालाकि सूचना के बाद मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं इस घटना में 2 किसानों के खेतों में खड़ी करीब 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

बंथरा के ऐन गांव निवासी ओमप्रकाश और संदीप के खेत गांव के बाहर अगल-बगल ही हैं और उनमें गेहूं की फसल खड़ी थी। बताते हैं कि गुरुवार दोपहर अचानक दोनों को खेतों में आग लग गई और तेज धुआं के साथ ही आग की लपटें उठने लगी। कुछ देर बाद खेतों में धू धू कर आग जलती देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी और खुद आग बुझाने में जुट गए। बताते हैं सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। मगर इस घटना में ओमप्रकाश की 4 बीघा और संदीप की 17 बिस्वा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
sudha jaiswal