पहले दंगे, अब दंगल के लिए यूपी की पहचान :अनुराग ठाकुर
लखनऊ। शुक्रवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेलो इंडिया गेम का शुभारंभ करने लखनऊ आये । खेलो इंडिया गेम का शुभारंभ का कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। यहां पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लोगो, मैस्कॉट और एंथम को भी लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल थे।

कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहा कुछ दिन पहले ही हमने खेलो इंडिया लॉन्च का 5 वर्ष पूरा किया है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म बना है, जहां खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि यूपी पहले दंगे, अब दंगल के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से यहां पर सीएम योगी ने खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है। मैं कह सकता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के किसी भी कोने में मेडल भारत जीता करेगा तो उत्तर प्रदेश का उसमें बहुत बड़ा योगदान होगा। कार्यक्रम में यूपी के योगी सरकार ने कहा कि आज कितना परिवर्तन हुआ है, एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों के मन में अच्छी धारणा नहीं होती थी।

लोग यह मानते थे कि खेल है, अनावश्यक कार्य है। आज धारणा बदली है, बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद के सभी प्रकार स्वस्थ रखता है। राष्ट्र को भी सशक्त करता है। हमने ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए। 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनवाया। 85 हजार खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट दी गई। 20 हजार और खिलाड़ियों को देने वाले हैं। मेरठ में उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शुभारंभ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की शुरूआत की जा रही है। इसमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। 23 मई से 3 जून तक यानी कि 10 दिन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरूआत की जाएगी। इसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा बार 8 इवेंट किए जाएंगे। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 5, वाराणसी में 2 और गोरखपुर में 1 इवेंट होगा। आज यूपी सरकार खेलों को बढ़वा देने का कार्य बढ़-चढ़ कर रहीं है।
sudha jaiswal