22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है गदर 2
Gadar 2: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म का दोनों कलाकार अभी से प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, एक बार फिर पर्दे पर अमीषा पटेल साकीना का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है।

इतना ही नहीं उनके साथ सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे, दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी फिल्म के लिए इंतजार करना होगा।
सुर्खियां बटोरने वाली अमीषा पटेल और मंदिर दरगाह में जाकर काफी सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही है। अब हाल ही में उनकी एक वीडियो और सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर के सूट पहने अमीषा पटेल माहिम दरगाह में सजदा करने के लिए पहुंची। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
एक ने लिखा, ”भक्त बी लाइक- जैसे गदर 2 का बहिष्कार करो।” एक ने लिखा, ”हिंदू होकर ये सब करती है बहुत गलत है।” एक का कहना था, ”क्यू लड़ रहे हो सब हिंदू मुस्लिम पर कृपया सब अपनी मर्जी का कर रहे हो या जनता खुद में लड़ी जा रही है।”
गदर 2 रिलीज डेट
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। ये 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म गदर को फैंस ने काफी पसंद किया था। ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। ये गदर के पहले पार्ट के डायरेक्टर भी थे। फिल्म में सनी, अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे।
Anupama Dubey