वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में विगत 4 अप्रैल को सुबह 2 स्थानों पर महिलाओं से चेन छिनैती के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को चेन व चोरी की बाइक (Crime News) के साथ गिरफ्तार किया। वाराणसी के मंडुवाडीह थाने पर ए सी पी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि विगत 4 अप्रैल 2023 को लहरतारा के गीता देवी व हसनपुर में दुर्गावती सिंह की सुबह झाड़ू लगाते वक़्त बाइक सवार 2 लुटेरे चेन छीन कर फरार हो गए थे।
Crime News : चेन बेचने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा
एसीपी रोहनिया ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर थानाप्रभारी विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित,उपनिरीक्षक विजय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक पंकज पांडेय, उपनिरीक्षक बलराम पांडेय व शत्रुघ्न सिंह, सूर्यभान सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनायी तभी शनिवार की शाम इलेक्ट्रॉनिक व धरातलीय सूचना के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी लूट (Crime News) की चेन बेचने के फिराक में महिला महाविद्यालय बरेका के पास खड़ा है।

इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी निखिल उर्फ निरंजन 23 वर्ष थाना मुगलसराय को मंडुवाडीह क्षेत्र से लूटी हुई एक चेन व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साथी बाबू उर्फ बबुआ ने मुझे अपने साथ मिलाकर उक्त दोनों लूट की घटनाओं (Crime News) को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी को जेल भेज कर दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।