एक फेरें के लिए रवाना होगी गोरखपुर-गांधीधाम स्पेशल
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में लगातार बढ़ रहे यात्रियों को देखते हुए उनकी निकासी के लिए रेल प्रशासन दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि गोरखपुर -देहर का बालाजी के 8 फेरे के लिए और गोरखपुर से देहर का बालाजी के लिए एक ट्रिप के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से इन शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी
गोरखपुर-देहर का बालाजी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05011 गोरखपुर-देहर का बालाजी स्पेशल 8 से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से पूर्वाहन 11:30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सुबह 4:20 बजे देहर का बालाजी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05012 देहर का बालाजी-गोरखपुर स्पेशल 9 से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को देहर का बालाजी से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर , ऐशबाग , कानपुर सेंट्रल , इटावा , शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट , अछनेरा जं०, •ारतपुर, बांदीकुई, दौसा तथा जयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
गोरखपुर-गांधीधाम स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05005 गोरखपुर-गांधीधाम एकल यात्रा ग्रीष्मकालीन स्पेशल 7 जून को गोरखपुर से तड़के 5 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर सुबह 9:37 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला, आगरा फोर्ट, कोटा दूसरे दिन रतलाम, छायापुरी तथा अहमदाबाद से प्रस्थान कर गांधीधाम अपरान्ह 1:15 बजे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 11 कोच लगाये जायेगे।
sudha jaiswal