यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। ग्रीष्मकाल में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रेन नम्बर- 05303/05304 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 मई से 26 जून तक 7 फेरों के लिए तथा 05301 छपरा कचहरी-केएसआर बेंगलुरु सिटी स्पेशल एक ट्रिप के लिए चलाई जायेगी।
गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन नम्बर- 05303 गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग दोपहर 1:43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, ऊरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, दूसरे दिन इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम तथा काजीपेट से छूटकर सिकन्दराबाद शाम 4:35 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05304 सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग तड़के 2:50 बजे, गोरखपुर सुबह 9 बजे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एलएसएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
छपरा कचहरी-केएसआर बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05301 छपरा कचहरी-केएसआर बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल 7 मई रविवार को छपरा कचहरी से शाम 5:10 बजे प्रस्थान कर मसरख, गोपालगंज, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर दूसरे दिन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर तड़के 3:52 बजे, ऐशबाग 4:35 बजे, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, इटारसी, नागपुर, तीसरे दिन बल्हारशाह, काजीपेट, गुंतकल तथा धर्मावरम से छूटकर केएसआर बेंगलुरु सिटी रात्रि 8:15 बजे पहुँचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेण्ड एसी का 1, थर्ड एसी का 1, स्लीपर के 14, जनरल क्लास के 4 तथा एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
sudha jaiswal