बीते शनिवार से था लापता, नगराम थाना क्षेत्र के अचली खेडा गांव के पास नहर में उतराता मिला शव
लखनऊ। गोसाईंगंज के बेली गांव निवासी पुष्पेंद्र का अर्ध नग्न शव सोमवार की सुबह नगराम थाना क्षेत्र के अचली खेडा गांव के पास इंद्रा नहर में उतराता मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय ने बताया कि बेली खुर्द निवासी पुष्पेन्द्र यादव (32) बीते शनिवार की सुबह बाइक से बाजार गया था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। फोन मिलाने पर मोबाइल से सम्पर्क नही हुआ। रविवार की दोपहर कुंवर बहादुर खेड़ा गांव के पास इंद्रानहर पर बने निमार्णाधीन कमरे में पुष्पेन्द्र की बाइक लावारिस खड़ी मिली। बाइक पर टंगे झोले में कपड़े और चप्पलें रखी थी। परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। गोसाईंगंज पुलिस का ने आशंका जाहिर की कि वह नहाने के लिए कपड़े उतार कर नहर में उतरा होगा। लेकिन बहाव के कारण वह पानी में डूब गया होगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
sudha jaiswal