गौकशी को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
लखनऊ। सोमवार को इटौंजा थाना क्षेत्र में गौवंशीय तस्करों के द्वारा गौकशी की गई। वहीं लोग के आवागमन को देखकर गौकशी करने वाले फरार हो गए। बता दें कि गाय काटने वाले सड़क किनारे खेत में खुलेआम गौवंश को काट रहे थे। विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंशीय अवशेषों को जमीन में दफन करवाया।

बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा थाना अंतर्गत महिगंवा चौकी इलाके के गुलालपुर ग्राम पंचायत का मजरा अकड़ा गांव है। सोमवार की सुबह कुछ बेखौफ अराजक लोगों ने मुख्य मार्ग से सटे खेत में दो गौवंश को काट डाला। सुबह जब क्षेत्रीय लोगों का आवागमन शुरू हुआ, तो गौकशी करने वाले वहीं गौवंश के अवशेष छोड़कर भाग निकले। गौकशी की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जेसीबी की मदद से गौवंशीय अवशेषों को जमीन में गड्ढा खोदकर गड़वा दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बाराबंकी जिले में एक तीनमंजिला घर गिरा हुई मौत कई लोगों के मलबे में फसने की आशंका