लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के उतरांवा गांव में शुक्रवार को मलूकपीठाधीश्वर जगतगुरु राजेंद्र दास महाराज के शिष्य दीनबंधु दास पहुँचे। उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर दर्शन किए। मन्दिर परिसर में अर्ध निर्मित शिवालय का अवलोकन करते हुए उन्होंने इसकी प्राचीनता की जानकारी ली और कहा कि 200 वर्ष से भी अधिक के इस प्राचीन स्थान का जीणोर्धार एवम् स्थापना का कार्य जनसहयोग से शुरू हो जाना चाहिए । इसके बाद गांव में वरिष्ठ समाज सेवी शैलेंद्र सिंह के निवास स्थान पर गौ माता का पूजन और भोजन कराने के बाद कहा कि गौ माता सनातन धर्म की मूलाधार और गौ माता धर्म,अर्थ,काम ,मोक्ष देने वाली है। हम सब को गौ माता के प्रति पूर्ण आदर भाव रखना चाहिए और प्रतिदिन गौ माता को भोजन अवश्य कराना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गौ माता की रक्षा और संवर्धन के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। अब समय गया है कि आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए गौ माता को राज्य माता का दर्जा देना चाहिए।
लोक परमार्थ सेवा समिति के साथ साथ कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं और कई साधु संत उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले के लिए निरंतर मांग कर रही है। दीनबंधुदास महाराज बेंगलूर जाते समय कुछ समय के लिए के उतरावां गांव आए थे।उन्होंने संत समाज के साथ 9 दिवसीय महा शिवपुराण कथा कथा यज्ञ महोत्सव 22 अगस्त से प्रारंभ करने की स्वीकृत प्रदान की।
sudha jaiswal