लखनऊ । ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में 10 जून को सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी सूूर्यभान सिंह और दयाशंकर वर्मा की उपस्थिति में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के बाद बताया कि अध्यक्ष पद पर सुभाष चन्द्र पाण्डे और महामंत्री पद पर रमेश चन्द्र उदैनिया निर्वाचित हुंए।
निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुभाष चन्द्र पाण्ड और महामंत्री पद पर रमेश चन्द्र उदैनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव,संगठन मंत्री दुर्गाप्रसाद राय, कोषाध्यक्ष जानकी शरण सिंह और संयुक्त मंत्री सन्तोष गौतम निर्वाचित हुए। नव नियुक्ति कार्यकारिणी ने सभा को आश्वस्त किया कि संगठन सेवा नियमावली, ग्रेड पे और अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण की मांग को लेकर शीघ्र ही मुख्य सचिव तथा विभागीय मंत्री से मिलकर इन ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण की मांग रखेगा।
sudhas jaiswal

