27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास करेंगे
लखनऊ। परिवहन मंत्री के प्रयासों से जनपद बलिया के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सपना अब जल्द ही साकार रूप लेगा। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को मई 2022 में ही हरी झंडी दे दी थी, लेकिन जमीन के अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 27 फरवरी को इसका शिलान्यास होने जा रहा है जो कि जनपद बलिया कि ग्राम कुरूचुंदा एकोना से ग्राम तक बाईपास का निर्माण होना है। दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह जनपद के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। जिले में आए दिन लगने वाले जाम आदि की समस्या को देखते हुए यहां लंबे समय से रिंग रोड व लिंक एक्सप्रेस-वे की मांग उठ रही थी। उन्होंने बताया कि चुनावी एजेण्डे के समय इसकी घोषणा की थी। चुनाव जीतने के बाद इसका प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जने के साथ ही प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्ययोजना मे इसे शामिल करा दिया था। दयाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव को मई 2022 में ही हरी झंडी देते हुए इससे संबंधित पत्र दिया था। इसके बाद से ही एनएचआई व अन्य तैयारी में लग गए। उन्होंने बताया कि जमीन आदि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास करने जनपद में आ रहे हैं। इस सौगात के मिलने से जनपदवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के साथ ही एक और रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है और ये जल्द धरातल पर दिखेगा।
sudha jaiswal