16 लाख करोड़ के निवेश का काम इस साल ही शुरू हो जाएगा,13 हजार प्रस्ताव हुए फाइनल
लखनऊ। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान निवेश के लिए आए प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू होंगे। इसको लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी ने बैठकें शुरू कर दी है। समिट के दौरान आए प्रस्तावों पर सीएम ने बैठक लेते हुए उनकी पूरी डिटेल प्रोजेक्ट पर बात किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में आए कुल निवेश का करीब 50 फीसदी अमाउंट का काम जल्द शुरू हो सकता है। इसमें करीब 13 हजार प्रस्ताव शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि 32 लाख 92 करोड़ में मौजूदा समय 16 लाख करोड़ रुपए से अधिक के 13,000 ऐसे प्रस्ताव हैं। जिन पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि साल के अंत तक काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट नोएडा, आगरा और लखनऊ जैसे शहरों के है। बताया जा रहा है कि 2.80 लाख करोड़ के 29 एमओयू पर तत्काल काम शुरू होगा। यह सभी एमओयू पब्लिक सेक्टर यूनिट की ओर से मिले हैं। निवेशकर्ता इन प्रॉजेक्ट पर तत्काल काम शुरू करने को तैयार हैं।
बैठक में सीएम ने कहा कि निवेशकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी एमओयू के क्रियान्वयन के लिए विभागों में आवेदन का प्रारूप एक जैसा होना चाहिए। निवेशकों को उनकी रुचि, प्रॉजेक्ट की आवश्यकता के अनुसार भूमि उपलब्ध करवाई जाए। प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए हर विभाग में एक इन्वेस्टमेंट इम्प्लीमेन्टेशन यूनिट बनेगी। इसमें सचिव स्तर के अधिकारी को काम की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक एमओयू के लिए अलग नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा , जिससे कि काम की रफ्तार में कोई परेशानी न आए। विशेष सचिव और इससे ऊपर स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर वार या निवेश प्रस्ताव वार मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी ।
sudha jaiswal

