लखनऊ। राजधानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी- 20 के लिए पूरी तरह से तैयार होगई । समिट के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ से मंगाई गईं 800 लग्जरी गाड़ियां और लखनऊ के सभी बड़े होटल भी बुक होगये हैं। वहीं 25 हजार वर्गमीटर में बनी है टेंट सिटी इस समिट में 304 कंपनियां होंगी शामिल। जानकारी के तहत बता दें कि 10 से 12 फरवरी तक होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी गुरुवार को पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम का वृंदावन कॉलोनी की डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजन होगा। यहां 25 हजार वर्गमीटर में 5 बड़े पंडाल और टेंट सिटी बसाई गई है। इन्हें फाइव स्टॉर होटल की तर्ज पर बनाया गया है। जहां 16 देशों से आने वाले विदेशी मेहमान ठहरेंगे। समिट में 304 कंपनियां 25 लाख करोड़ का निवेश करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा। बाता दें कि एयरपोर्ट से लेकर शहीद पथ पर एंट्री होने तक विभिन्न तरीके के अलग-अलग रंग के झंडे लगाए गए हैं।

इन्वेस्टर्स समिट और जी- 20 को लेकर सड़क, चौराहा, ट्रैफिक, लाइट समेत पर्यटन स्थल को करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस दौरान लेसा, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन समेत सभी प्रमुख विभाग इसमें लगाए गए। वहीं एयरपोर्ट के बाहर विशेष तरह के फूलों के गमलों को सजाया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 304 कंपनियां निवेश कर सकती हैं। भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन व मॉरीशस की 8-8, ब्राजील की 14, मैक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजराइल की 14 कंपनी शामिल हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब 2 घंटे 40 मिनट तक रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 10 फरवरी की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां से सुबह 10 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। करीब डेढ़ घंटे कार्यक्रम में रहेंगे। उसके बाद 11 बजकर 30 मिनट तक अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे। रात 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली चले जाएंगे। 16 देश के प्रतिनिधियों के आने की संभावना क्योंकि समिट को लेकर यूपी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ अधिकारियों ने 16 अलग-अलग देशों का दौरा भी किया था। ऐसे में उम्मीद है कि सभी देश के लोग आएंगे। इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है। देश के सभी बड़े उद्योगपतियों को आने के लिए निमंत्रण गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 को लेकर सीएम योगी ने बुधवार की देर रात ही आयोजन स्थल का जायजा कर लिया था। बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर भगवान लक्ष्मण की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसका शुभारंभ किया जाएगा। -सुधा जायसवाल