राजेन्द्र गौतम बने ग्लोबल जर्नालिस्ट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष
लखनऊ। पत्रकारों के संगठन ग्लोबल जर्नालिस्ट एसोसिएशन ने अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है। रविवार को लखनऊ में ग्लोबल जर्नालिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। देश में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व डिजिटल जर्नालिस्ट के संगठन ग्लोबल जर्नालिस्ट एसोसिएशन ने अपना नया अध्यक्ष दिव्य संदेश समाचार पत्र ग्रुप के संस्थापक राजेन्द्र गौतम को चुन लिया है। एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की बैठक में एसोसिएशन के सचिव सुनील दिवाकर ने 4 साल से कार्य कर रहे वर्तमान अध्यक्ष के स्थान पर नये अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र गौतम के नाम का प्रस्ताव रखा । जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। नये अध्यक्ष के चुने जाने से पूर्व, ग्लोब लजर्नालिस्ट एसोसिएशन के दिवंगत साथी स्वर्गीय अखिलेश कृष्ण मोहन और नेशनल जनमत डाट काम के संपादक नीरज पटेल की मां सरला निरंजन को संगठन के पदाधिकारियों ने भावपूर्ण श्रद्धांंजलि अर्पित की गई।
बैठक मे मुख्य रूप से न्यूज 85 डॉट इन के संपादक अनुराग यादव, नेशनल जनमत डॉट काम के संपादक नीरज पटेल, जनसंदेश समाचार पत्र के महाप्रबंधक विनीत मौर्य, अनुसंदेश न्यूज एजेंसी के अरविंद सिंह, फर्क इंडिया डाट काम से रीता कृष्ण मोहन आदि उपस्थित रहे।
sudha jaiswal