रेल न केवल यात्रा का संभार संवहन करती है बल्कि यात्रियों के हृदय के संवाद के रूप में भी कार्य करती है: स्टेशन निदेशक
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता स्टेशन निदेशक, आशीष सिंह द्वारा की गई अपने शुभारंभ भाषण में उन्होने यात्री सहयोग और रेल कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा में समन्वय होने पर बल देते हुए कहा कि यदि हम यात्रियों का अपने महत्वपूर्ण अतिथियों के रूप में स्वागत करें तो प्रतिफल स्वरूप हमें भी उनके आभार का रिटर्न गिफ्ट मिलेगा रेल न केवल यात्रा का संभार संवहन करती है बल्कि यात्रियों के हृदय के संवाद के रूप में भी कार्य करती है । बैठक में उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य ने यात्री सुविधाओं के विभिन्न संसाधनों पर प्रकाश डालते हुए हिंदी कार्यशाला में यात्रियों के आराम और सुविधा के लिए रेल कर्मियों को टीम के रूप में कार्य करने का आ”ान करते हुए बताया कि यदि हम अपनी कार्यशैली के साथ साथ व्यवहार शैली को भी क्रियान्वित रूप में अपनाएं तो बहुत सी यात्री शिकायतों की संख्या में कमी ला सकते हैं और रेल कर्मियों के समय, रेल राजस्व और रेल सम्मान को बचाया जा सकता है।
sudha jaiswal