चित्रकूट। मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित मतगजेंद्र नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों का सुबह से तांता लग गया है। श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में स्नान कर मत गजेंद्र नाथ के मंदिर में जलाअभिषेक करने के लिए लंबी कतारों पर खड़े हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू टीम संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग कर रही है। महाशिवरात्रि के पर्व पर भोले सरकार की बरात आज शाम 4 बजे बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई । जिसमें जबलपुर के बैंड हाथी घोड़े के साथ बरात में लाखों श्रद्धालु रहें। मंदिर के पुजारी बिपिन बिहारी ने बताया कि परंपरागत भोलेनाथ की बारात शनिवार मंदिर से निकलकर बरात निमोर्ही अखाड़ा टेंपो स्टैंड जयपुरिया तिराहा से होकर पुराना सीतापुर मार्ग से रामघाट होते हुए आयेगी आज भोलेनाथ की चार पहर की आरती की जाएगी जिसमें महा आरती 7:30 पर होगी। रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा। बरात का अलग-अलग वह जगह जगह पर लोग स्वागत और फूल बरसा एंगे।
sudha jaiswal