वाराणसी। कैंट जीआरपी ने आरपीएफ के सहयोग से एक मोबाइल चोर का गिरफ्तार कर उकसे पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया।
जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चल रहे जांच के दौरान सूचना मिलने पर एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान राजू चौहान (37)पुत्र कल्लु चौहान निवासी किराहिया , शिवसागर, रोहतास के रुप में की गयी है, बताया कि उसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। जांच में आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह के अलावा जीआरपी केशिवमूरत यादव, अखिलेश सरोज, उमेश चन्द्र यादव शामिल थे।

