खाने का ज़यका बढ़ाती है छोटी इलायची
Highlights
पथरी की समस्या को बढ़ती है
स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है
सामान्य एलर्जी और खांसी का कारण बन सकती है
गर्भपात का कारण बन सकती है
उल्टी का कारण बन सकती है
दवा के असर को नुकसानदेह भी बना सकती है
पाचन तंत्र को भी बिगाड़ सकती है
खाने की खुशबू और ज़यका बढ़ाना हो या फिर माउथ फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करना हो तो छोटी इलायची का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। आपने छोटी इलायची खाने के फायदों के बारे में काफी सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं की इसका ज़रूरत से ज्यादा सेवन करना आपकी सेहत को नुकसान भी पहुँचा सकता है आइये जानते हैं कैसे?

छोटी इलायची खाने के नुकसान
पथरी की समस्या को बढ़ती है
हमारा शरीर इलायची को पूरी तरह से पचा नही पाता है, इसका ज्यादा सेवन करने से इसके बीज धीरे-धीरे इकठ्ठा होकर गाल ब्लेडर में स्टोन का कारण बन जाते हैं। जिन लोगो को पथरी की समस्या है उनके लिए इलायची का सेवन पथरी की समस्या पैदा कर सकता है। इलायची का सेवन स्टोन को बढ़ा सकता हैं, इलायची का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले।
स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है
अगर आपकी स्किन ज्यादा संवेदनशील है यानी की बहुत ज्यादा सेनसिटिव है तो आप इसका सेवन डॉक्टर से पूछ कर ही करें ऐसा न करने से ये स्कन में दर्द या सूजन पैदा कर सकती है, इलायची का गलत सेवन करने से ये स्किन एलर्जी, दाग-धब्बे जैसी समस्या भी पैदा कर सकती है।
सामान्य एलर्जी और खांसी का कारण बन सकती है

अगर आपको इसे खाने से एलर्जी होती है तो इसे खाने से बचे। इसके सेवन से सॉस लेने में भी समस्या हो सकती है। वहीं आपको बता दे की इलायची की तासीर ठंडी होती है इसका ज्यादा सेवन करने से किसी भी व्यक्ति को खांसी की समस्या हो सकती है।
गर्भपात का कारण बन सकती है
इसके अलावा इसका ज्यादा सेवन करने से गर्भपात हो सकता है। प्रेगनेंसी के दौरान छोटी इलायची का सेवन करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछ ले।
उल्टी का कारण बन सकती है
वही छोटी इलायची का ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को जी मतलाने और उल्टी होने जैसी समस्या भी हो सकती है
दवा के असर को नुकसानदेह भी बना सकती है

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करें ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद एनज़ाइम दवा के साथ रिऐक्शन कर सकते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता हैं।
पाचन तंत्र को भी बिगाड़ सकती है
अधिक मात्रा में इसका सेवन पाचन को भी बिगाड़ सकता है। जब आप ज्यादा इलायची खाने लगते है तो आपका पाचन तंत्र इसे पचाने में असर्मथ हो सकता है इससे गैस्ट्रो स्टन बन सकता है।