काशी-विश्वनाथ समेत कई अन्य ट्रेनों में बिजली उपकरण हुए खराब
लखनऊ। भीषण गर्मी में एसी बोगियों में कूलिंग ठप होने से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। आलम यह है कि शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है और महंगे टिकट के लेने वाले यात्री ठगा महसूस कर रहे है। यात्री जीवन ज्योति ने वाराणसी से देहरादून की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस की थर्ड एसी में दो घंटे तक एसी बंद रहने की शिकायत की।
ऐसे ही आनंदविहार जा रही ट्रेन के थर्ड एसी बी-4 की 70 नंबर सीट के यात्री रजत कुमार कांस्यकार ने एसी फेल होने की शिकायत की। सफर पूरा होने के बाद भी उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। ऐसे ही बरेली से लखनऊ ट्रेन के स्लीपर बोगी में पंखे खराब होने, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में स्विच खराब होने की शिकायत आई। भीषण गर्मी में यात्रियों की शिकायतों की भरमार है। जिसे दूर करने में रेलवे के मदद एप में काम करना बंद कर दिया है। इससे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
sudha jaiswal