कानपुर रोड की एक पटरी जल भराव से डूबी और दूसरी पटरी पर चौड़ी मशीन के कारण करीब 17 घंटे तक रहे जाम के हालात
लखनऊ। बंथरा में कानपुर रोड स्थित लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली पटरी पर महिंद्रा शोरूम के पास सड़क पर मौजूद काफी बड़े गहरे गड्ढे में जल भराव होने के साथ ही पटरी पर काफी दूर तक भयंकर जल भराव हो जाने से जहां रविवार रात इस पटरी पर जाम के हालात बन गए। वहीं कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली पटरी पर रिफाइनरी बॉयलर आयल मशीन आने के कारण लोग करीब 17 घंटों तक जाम से जूझते रहे।

इस मशीन की वजह से इस पटरी पर रविवार रात करीब 9 बजे से शुरू हुए जाम के कारण पीछे लगभग 10 किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। यह जाम सोमवार अपराह्न करीब 2 बजे कुछ कम हो सका। बताते चलें कि बंथरा स्थित महिंद्रा शोरूम के पास कानपुर रोड पर लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली पटरी पर मौजूद काफी बड़े गहरे गड्ढे में रविवार रात हुई बरसात का पानी भर जाने के अलावा इस पटरी पर काफी दूर तक भीषण जल भराव हो जाने से आवागमन बाधित हो गया।

वजह से इस पटरी पर काफी दूर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस जाम से लोग घंटों जूझते रहे। इसी तरह कानपुर की तरफ से आ रही रिफाइनरी बॉयलर ऑयल मशीन के कारण यह पटरी भी पूरी तरह मशीन से घिर गई। जिसकी वजह से बड़े वाहनों का क्या, बल्कि दोपहिया वाहन सवार भी इस मशीन को ओवरटेक कर नहीं निकल सके।
क्योंकि बताते हैं कि 15 फीट चौड़ी यह मशीन करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे चल रही थी। जिसकी वजह से इसके पीछे आ रहे वाहन आगे नहीं निकल सके। उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कानपुर रोड निर्माण को लेकर कानपुर रोड स्थित डिवाइडर के दोनों तरफ पीएनसी कंपनी द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रोड की दोनों पटरियां काफी संकरी कर दी गई हैं। इस संकरे रास्ते में मशीन के काफी धीरे-धीरे चलने के कारण पूरी पटरी इस मशीन से घिर गई।
जिससे कानपुर से लखनऊ आने वाली इस पटरी पर मशीन के पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम के हालात पैदा हो गए। हालाकि बाद में पुलिस ने जाम छुड़वाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे जाम छुड़वाने में पसीने आ गए। फिलहाल इस मशीन की वजह से कानपुर रोड पर करीब लगातार 17 घंटे तक जाम के हालात बने रहे।

इसकी वजह से कई एंबुलेंस के अलावा तमाम अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में फंसी रही। बताया जाता है कि मशीन के कारण उसके पीछे लगातार 10 किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जिससे राहगीरों को इस भयंकर जाम में काफी जूझना पड़ा। उधर लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली पटरी पर बंथरा में महिंद्रा शोरूम के पास सोमवार शाम तक काफी दूर तक रोड पर भयंकर जल भराव बना रहा, जल भराव से राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
lucknow: मूसलाधार बारिश के चलते लखनऊ के सारे बोर्ड स्कूल बन्द