तेज आंधी पानी से कानपुर रोड पर टूट कर गिरी पेड़ की डाल, रोड पर लगा लंबा जाम
लखनऊ। सरोजनीनगर में शनिवार को तेज आंधी पानी से पेड़ की भारी-भरकम डाल टूट कर कानपुर रोड पर गिरने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस जाम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला फंस गया। जिसकी वजह से उन्हें काफी दूर तक पैदल निकलना पड़ा। बाद में दाल हटने पर वह अपने काफिले के साथ गंतव्य रवाना हो सके। उधर इस बीच उप मुख्यमंत्री का काफिला फंसने की जानकारी होने से सरोजनीनगर पुलिस काफी देर तक हलकान रही।

बताते हैं कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार को कानपुर की ओर से अपने काफिले के साथ राजधानी लखनऊ आ रहे थे। तभी अपराह्न करीब 1 बजे अचानक आई तेज आंधी पानी से कानपुर रोड किनारे सैनिक स्कूल में लगे एक पेड़ की भारी-भरकम डाल टूट कर कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली पटरी पर गिर गई। यहां बताते चलें कि एलिवेटेड कानपुर रोड निर्माण को लेकर सड़क पर दोनों और पहले से ही बैरिकेडिंग लगी होने के कारण रास्ता संकरा है। ऊपर से भारी-भरकम डाल टूटकर सड़क पर गिरने के कारण कानपुर से लखनऊ की तरफ आने वाली पटरी का रास्ता पूरी तरह जाम हो गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। रास्ता ठप होने के कारण जाम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला भी फंस गया। गौरी बाजार स्थित हीरालाल यादव डिग्री कॉलेज के पास फंसे काफिले में काफी देर तक उपमुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी देर बाद भी जब रास्ता नहीं खुला, तो वह अपने सुरक्षा दस्ते के साथ पैदल ही निकल पड़े। करीब ढाई सौ मीटर पैदल चलने के बाद वह सैनिक स्कूल के सामने पहुंचे। इसी बीच सरोजनीनगर पुलिस को पेड़ की डाल रोड पर गिरने के साथ ही मुख्यमंत्री का काफिला फंसे होने की जानकारी हुई, तो पुलिस के हाथ हाथ पांव फूल गए। बाद में सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों के अलावा क्रेन लगा कर किसी तरह सड़क पर गिरी डाल को हटवाया। तब डाल हटने के बाद रास्ता खुला और उपमुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ राजधानी लखनऊ को रवाना हो गए। बाद में जानकारी पाकर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने भी मौके का जायजा लिया।
sudha jaiswal