सील फार्म हाउस प्रोजेक्ट पर आखिर किसकी शह पर हो रहा निर्माण कार्य
लखनऊ। मोहनलालगंज के मौरावां रोड स्थित मीनापुर गांव में स्वराज हॉलीडे होम्स के निदेशक मनोज त्यागी द्वारा द विलेजिओ फार्म हाउस प्रोजेक्ट को जिÞला पंचायत ने 28 मार्च को सील कर दिया था। निदेशक मनोज त्यागी ने द विलेजियो प्रोजेक्ट के 21 फार्म हाउस का ले-आउट पास करवा कर 100 से अधिक फार्म हाउस और क्लब हाउस बनाने की योजना थी जिसका निर्माण भी जारी था। जांच के बाद जिÞला पंचायत द्वारा प्रोजेक्ट 28 मार्च को सील कर दिया गया लेकिन बिल्डर का खेल अभी भी जारी है। अब सवाल ये उठता है सील प्रोजेक्ट पर हो रहे निर्माण कार्य के पीछे किसका हाथ है आखिर इस फजीर्वाड़े का कौन है जिम्मेदार किसकी शह पर बिल्डर ने जिÞला पंचायत द्वारा सील प्रोजेक्ट पर शुरू करवाया निर्माण। बिल्डर का कहना है अनुमति के लिए याचिका डाली है लेकिन नदी के किनारे तराई की जमीन पर बसे इस प्रोजेक्ट को आखिर जिÞला पंचायत प्रशासन कैसे देगा अनुमति ये देखने वाली बात होगी।
sudha jaiswal