लखनऊ। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को विधानसभा के अपने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही उन जेलों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी में लगातार बदलाव होता रहे, जिससे की साठगांठ की शिकायतें न आए।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कई जेलों में 3600 सीसीटीवी लगे हैं। एक सप्ताह में 1200 और लगाए जाएंगे। 25 जेलों में 100 बॉडीवार्न कैमरा दिया गया है। जिसे ड्यूटी के समय अधिकारी और कर्मचारी प्रयोग करते हैं।
sudha jaiswal