फाइनल में दिलकश टाइगर्स को सात विकेट से दी मात
लखनऊ। मैन आफ द मैच पवन कुमार (76) की अगुवाई मे शानदार बल्लेबाजी के चलते जोरदार लेपर्ड्स ने डिवीजनल चैंपियंस लीग के फाइनल में दिलकश टाइगर्स को सात विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जोरदार लेपर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिलकश टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज सुनील यादव ने 33 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के की सहायता से 46 रन, मोहम्मद अजकर ने 37 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से 45 रन बनाए। जोरदार लेपर्ड्स से निखिल कुमार पासवान ने 13 रन व बलराम ने 17 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में जोरदार लेपर्ड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाते हुए मैच को सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज पवन कुमार ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खासी खबर ली और 47 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा जितेंद्र ने 26 रन बनाए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) लखनऊ के डीआरएम आदित्य कुमार ने पुरस्कार वितरित किये। लीग के विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बैटर पवन कुमार, बेस्ट बॉलर अरविंद कुमार, मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट मनीष झा चुने गए।
sudha jaiswal