लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एसके संखवार के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बिना टिकट/अनियमित यात्रियों के विरूद्ध चलाये गये टिकट जॉच अभियानों के फलस्वरूप 9 लाख 34 हजार 201 यात्रियों से जुर्माना के रूप में लगभग रुपया 70.29 करोड़ रेल राजस्व अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। जो कि गत वर्ष के रेल राजस्व 59 करोड़ 84 लाख की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।
यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियान में मण्डल के 11 टिकट चेकिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा है। इसमें 2 कर्मचारी रिजवानुल्लाह एवं जगप्रीत सिंह, टीटीआई गोरखपुर ने 2 करोड़ से अधिक एवं 9 टिकट चेकिंग स्टाफ डा0 अजय ंिसंह टीटीआई गोण्डा, बसंत होरो सीटीआई गोरखपुर, विवेक कुमार सिंह टीटीआई गोरखपुर, आरएच अन्सारी टीटीआई गोण्डा, अखिलेश कुमार सिंह टीई गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई गोरखपुर, रोहित सचदेवा सीटीआई गोरखपुर तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई गोरखपुर ने 1 करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की। इन कर्मचारियों में महिला टिकट जांच कर्मी पूजा टीटीआई/लखनऊ जं0 भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 करोड़ से अधिक का रेल राजस्व अर्जित कर कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का परिचय दिया है।
sudha jaiswal