उ0प्र0 सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना फेज-2 के अन्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
लखनऊ। टैबलेट वितरण नोवा कालेज ऑफ फामेर्सी एवं नोवा इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेज में बीते शनिवार 8 जुलाई को उ0प्र0 सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना फेज-2 के अन्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आप को बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद, लखनऊ उ0प्र0 के द्वारा फामेर्सी कालेज के डी0फार्म अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा नर्सिंग कालेज के ए0एन0एम0 अन्तिम वर्ष के एवं पैरामेडिकल के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।

टैबलेट वितरण समारोह में संस्थान के निदेशक डा0 अमित वर्मा, प्रधानाचार्या डा0 नीता कपूरिया, मैनेजमेण्ट के प्रतिनिधि शिवाकान्त, विभागाध्यक्ष अविनाश, कुलसचिव गोविन्द सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष महेश प्रताप विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डा0 एस0 एम0 आरफीन तथा संस्थान के शिक्षकगण एवं समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बताते चले कि इस अवसर पर उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये तकनीकि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही छात्र-छात्राओं से सम्बन्धित योजनाओं और उनकी उपलब्धियों की भी जानकारी प्रदान की।