ट्रक चालक को पड़ा दौड़ा, पुलिस ने बताया हादसे का कारण
लखनऊ। गोसाईगंज इलाके के गंगागंज में तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे अइसक्रीम बेचने वाले हाफ़ डाले के पास खड़े दो साथी मजदूरो को रौंद दिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी को सीएचसी गोसाईंगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में आइस्क्रीम विक्रेता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रक चालक कुछ दूर पर ट्रक छोड़ कर फ़रार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही ट्रक को भी अपनें कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक़ सुल्तानपुर हाईवे पर गंगागंज बाजार में ट्रक नंबर UP 22 AT 9021 के चालक शाहनवाज निवासी सुआर थाना रामपुर जनपद रामपुर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण उपरोक्त ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे फुटपाथ पर सब्जी व फल की दुकान करने वाले युसूफ निवासी गंगागंज ( 60 ) की मौके पर मृत्यु हो गई।
जबकिं दुकान पर बगल में बैठे मोहम्मद नसीब अली उर्फ सन्ने निवासी गंगागंज (75 ) व आइसक्रीम बेचने वाले हाफड़ाले में टक्कर लगने से आइसक्रीम डाला नाले के ऊपर चढ़ गया। जिसमे बैठे अनूप पंडित निवासी पहुना थाना राशमी जिला चित्तौड़ राजस्थान (26) वर्ष घायल हो गए।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी गोसाईंगंज ले गई। जहां डॉक्टरों ने मो0 नसीब अली उर्फ सन्ने को मृत घोषित कर दिया। तथा प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
युसुफ़ ने फुटपाथ पर कर रखी थी सब्जी व फल की दुकान

बेटे हस्सान ने बताया कि उसके पिता यूसुफ ने गंगागंज में फुटपाथ पर सब्जी व फल बेचने का काम करते थे। उन्हीं की दुकान पर फल लेने गए नसीब अली उर्फ सन्ने भी दुकान पर बैठे थे इतने में ट्रक ने रौंद दिया। मृतक यूसुफ के परिवार में पांचे बेटे व पत्नी उमी कुलसुम है। व मृतक सन्ने के परिवार में मां बैतुलनिशा बेटा अली हसन, व अली हुसैन तथा पोता मुमताज है।
नोट फ़ोटो सफेद शर्ट में सन्ने लाइनिग शर्त में यूसुफ व घटना स्थल की फ़ोटो
lucknow:मिर्च की खेती ने बदल दी राजधानी में लघु किसानों की किस्मत