ट्रेनें निरस्त होने से रेलवे को करोड़ रूपयों से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है
लखनऊ। देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं ट्रेनें भी इससे अछूती नही रही है। अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के सरहिंद -नंगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में भारी जल भराव के कारण लोहित एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 17 जुलाई तक निरस्त कर दी गयी है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे को करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है। यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी ले सकते है।

17 जुलाई तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, 05734 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस, 15001 मुजफरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
16 जुलाई तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
आज ये ट्रेनें निरस्त रहीं
15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15002 देहरादून-मुजफरपुर एक्सप्रेस।

बदले मार्ग से चली ये ट्रेनें
19601 उदयपुर सिटी – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस वाया दिल्ली – दिल्ली सराय रोहिल्ला-नईदिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया सब्जी मंडी-नईदिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते।
शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्टओरिजिनेटेड ट्रेनें
13009 हावडा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली में शॉर्ट टर्मिनेट।
13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावडा दून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को बरेली से प्रारंभ।12328 देहरादून-हावडा एक्सप्रेस 15 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ।
12369 हावडा-देहरादून एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जुलाई को रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट।
12370 देहरादून-हावडा एक्सप्रेस 16 एवं 17 जुलाई को नजीबाबाद से प्रारंभ।
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होगी।
लखनऊ में शबरी के राम पर आधारित राम दर्शन की शुरू हुई रिहर्सल

