ब्लाक के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनों को प्लेटफार्म-1 के बजाय दूसरे प्लेटफार्मो से चलाया जाएगा
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही छह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार किया जायेगा । यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि जबकि इन ट्रेनों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी। ट्रेन नम्बर-09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 5 जुलाई से 30 अगस्त तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है । इसी क्रम में 09076 काठगोदाम- मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 6 जुलाई से 31 अगस्त तक 9 फेरों के लिये, 09005 वापी-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचालन 2 जुलाई से 27 अगस्त तक 8 फेरों के लिये, 09006 इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक का संचालन 3 जुलाई से 28 अगस्त तक 8 फेरों के लिये, 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 5 जुलाई से 30 अगस्त तक 09 फेरों के लिये तथा 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 7 जुलाई से 1 सितम्बर तक 9 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

वहीं ब्लाक के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनों को प्लेटफार्म-1 के बजाय दूसरे प्लेटफार्मो से चलाया जाएगायात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए 3 जुलाई प्रात: 8 बजे ट्रैक अनुरक्षण के लिए गये ब्लाक के कारण प्लेटफार्म संख्या-1 से संचालित होने वाली ट्रेनों की दूसरे प्लेटफार्मो से 3 जुलाई से अगले आदेश तक निर्धारित की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13019 हावडा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस एवं 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या 2 से संचालित होगी ।
वहीं 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15621 कमाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 05425 गोरखपुर-अयोध्या स्पेशल प्लेटफार्म सं. 3 से, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15653 गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ियां प्लेटफार्म संख्या- 5 से तथा 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एवं 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल प्लेटफार्म सं. 6 से संचालित होगी । 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन प्लेटफार्म सं. 07 अथवा किसी अन्य उपयुक्त प्लेटफार्म से संचालित होगी । 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं. 08 से संचालित होगी ।
-22551 दरभंगा-जालन्धर सिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं. 09 से संचालित होगी । 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी, 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी, 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी, 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी, 05035 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ियां प्लेटफार्म सं. 2-ए. से संचालित होगी ।
sudha jaiswal
शिक्षकों के सम्मान से ही समाज में रचनात्मक बदलाव आयेगा: डा. रोशन जैकब