लखनऊ। होली पर्व में अपने गन्तव्य जाने वाले यात्रियों की चारबाग व लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर, गोमतीनगर स्टेशनों पर सोमवार को होली पर घर जाने वालों यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से जीआरपी,आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था फेल नजर आई । ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्री एक दूसरे को धक्का मुक्की देने से लेकर खिड़कियों व दरवाजों पर लटककर अपने गंतव्य को रवाना हुये । आलम यह था कि बुर्जग,विकलांग,महिला यात्री ट्रेनों में सवार होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । वाराणसी,गोरखपुर,देवरिया,पटना जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रही । भीड़ के चलते काफी संख्या में यात्री ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के चलते सवार नहीं हो पाये। ये यात्री रोडवेज की ओर रुख कर गये। सबसे अधिक भीड़ दिल्ली,मुम्बई,अहमदाबाद,पंजाब से आने वाली यात्रियों की रही । इन ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं दिखाई पड़ रही थी । आलम यह था कि भीड़ को कंट्रोल करने के बजाय आरपीएफ ,जीआरपी मूकदर्शक नजर आ रही थी । उधर सोमवार को तत्काल टिकट के लिए चारबाग,सिटी स्टेशन के रेल आरक्षण केन्द्रों पर लंबी लाइन लगी थी वहीं जैसे ही सुबह तत्काल की बुकिंग शुरू हुई कि 90 फीसदी सीटे आनलाइन ही भर गई ।
रोडवेज बसों में भी मारामारी
ट्रेनों में भीड़ को देखते हुये सैकड़ों की संख्या में यात्री रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे । रोडवेज बसों में भी मारामारी थी। एसी बसें फुल होने से यात्रियों को साधारण बसों से ही रवाना होना पड़ रहा था। रोडवेज की वाल्वो,स्कैनिया,जनरथ बसें फुल चल रही है। अब होली पर घर जाने के लिए यात्रियों के पास सिर्फ विमान सेवा का विकल्प बचा है। विमानों का किराया भी महंगा हो गया है।
रोडवेज की चलाई जा रही अतिरिक्त बसें
होली पर परिवहन यात्रियों को सुविधा देने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से 2065 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । जिन रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है उनमे इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60. 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, वाराणसी के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों का संचालन बारह मार्च तक किया जायेगा ।
sudha jaiswal