लखनऊ। उत्तर रेलवे के ट्रेनों में बगैर लाइसेंस सामने बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बनारस से चलकर लखनऊ होते हुए जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में जांच के दौरान मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम ने पांच वेंडरों को अनाधिकृत रूप से खान-पान का सामान बेचते पकड़ा। इसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेल सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया। ऐसे में ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अपनी शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर या रेल मदद ऐप पर कर सकते है।
sudha jaiswal
ReplyForward |