इस मामले पर रेलमंत्री ने संज्ञान लिया
लखनऊ। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद टीटीई ने एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत कर दी। इस घटना के बाद जहां आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अब उसे उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए लिखा, शून्य सहिष्णुता। तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाया जाए। रेल मंत्री के इस ट्वीट में अंबाला कैंट रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के कार्यालय का आदेश-पत्र भी अटैच है, जिसमें आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार की बर्खास्तगी के बारे में विस्तृत रूप से विवरण दिया गया है। आदेश में आरोपी को कहा गया कि उसकी हरकत महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है, जो न केवल उसकी बल्कि पूरे रेलवे विभाग की बदनामी हुई है। इस अपराध की सजा के रूप में मुन्ना कुमार को तत्काल प्रभाव से उसके पद से हटाया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमृतसर से कोलकाता को चलने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस के कोच ए-1 में एक महिला पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया था। घटना के दौरान महिला अपनी सीट पर सोई हुई थी। वह अपने पति के साथ सफर कर रही थी। आरोपी टीटीई की पहचान बिहार के मुन्ना कुमार के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में था। जीआरपी ने आरोपित टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है।
sudha jaiswal