मुम्बई यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। मुम्बई जाने वाले यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए पूर्व में चलायी गयी ट्रेन नम्बर-05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल का संचालन गोरखपुर से 7 जुलाई को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 8 जुलाई को एक फेरे के लिये किया जायेगा। वहीं 01449/01450 जबलपुर- ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 8 फेरे के लिए चलायी जाएगी।
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को गोरखपुर से प्रात: 9:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बादशाहनगर दोपहर 2 बजकर 2 मिनट तथा ऐशबाग 2:40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, दूसरे दिन कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली से छूटकर बांद्रा टर्मिनस शाम 4 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 10:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12:55 बजे, बादशाहनगर 1:20 बजे होकर गोरखपुर तड़के 6:25 बजे पहुॅचेगी।
जबलपुर-ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल

01449 जबलपुर- ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 10 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन शाम 7:00 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01450 ऊधमपुर-जबलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को ऊधमपुर से रात्रि 11:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन प्रात: 4:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मलखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मूतवी स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
ढंडारी कलाँ व लुधियाना स्टेशन पर ठहराव में परिवर्तन

उत्तर रेलवे ने पुर्नविकास कार्य के चलते दो ट्रेनों का ठहराव निम्नानुसार परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। 7 जुलाई से अग्रिम सूचना तक 12408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस ढंडारी कलाँ के स्थान पर लुधियाना पर आगमन 11:38 तथा प्रस्थान समय 11:48 बजे रुकेगी । वहीं 8 जुलाई से अग्रिम सूचना तक 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढंडारी कलाँ पर आगमन 8:20 तथा प्रस्थान समय 8:30 बजे रुकेगी ।
sudha jaisawal
आज के समय उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी है: सीएम योगी