लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर ट्रैक नवीनीकरण कार्य के चलते 15 से 29 अप्रैल तक ब्लाक लिए जाने के कारण गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:-
छपरा कचहरी से 14 से 28 अप्रैल, तक 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
गोमतीनगर से 15 से 29 अप्रैल तक 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 15 से 29 अप्रैल तक 05156 गोरखपुर-छपरा स्पेशल।
छपरा से 15 से 29 अप्रैल तक 05155 छपरा-गोरखपुर स्पेशल।
गोरखपुर से 15 से 29 अप्रैल तक 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल।
गोण्डा से 15 से 29 अप्रैल, तक 05448 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल।
वाराणसी सिटी से 15 से 29 अप्रैल, तक 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 15 से 29 अप्रैल, तक 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
वाराणसी सिटी से 14 से 28 अप्रैल तक 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 15 से 29 अप्रैल तक 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
प्रयागराज रामबाग से 17 से 26 अप्रैल तक 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ।
मुजफ्फरपुर से 17 से 26 अप्रैल, तक 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 15 से 29 अप्रैल तक 05031 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल।
गोण्डा से 15 से 29 अप्रैल तक 05032 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
एलएचबी कोच लगाकर चलायी जाएगी लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाकर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि एलएचबी रेक काफी संरक्षित है एवं इसमें राइडिंग कम्फर्ट भी काफी बेहतर है।
ट्रेन नम्बर-15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 25 मई, से लखनऊ जं. से एवं 26 मई से काठगोदाम से एलएचबी रेक से चलायी जायेगी। इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेजयान के 01, जनरल क्लास के 3, स्लीपर के 3, थर्ड एसी के 6, सेकेण्ड एसी के 2, एलएसएलआरडी का 1 कोच सहित कुल 16 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
sudha jaiswal