लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के रसोईया-बंथरा के मध्य विद्युतीकरण कार्य किए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लाक दिया जा रहा है। जिसके चलते उक्त मार्ग से आवागमन करने वाली काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, डबल डेकर समेत लगभग दो दर्जन ट्रेनों को जहां निरस्त किया जा रहा है। वहीं सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी।
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि उक्त कार्य के चलते जो ट्रेनें निरस्त रहेंगी उनमें टेÑन नम्बर-14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल, 14307 प्रयागराज-संगम बरेली एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल, 12583 डबल डेकर 9 व 11 अप्रैल, 22453 लखनऊ-मेरठ इण्टरसिटी 8 से 11 अप्रैल, 14511 प्रयागराज संगम-सहारनपुर एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल, 15127 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस 6 से 10 अप्रैल, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 8 से 10 अप्रैल, 12327 उपासना एक्सप्रेस 7 व 11 अप्रैल, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल, 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल, 12584 डबल डेकर 9 व 11 अप्रैल, 22454 मेरठ-लखनऊ इण्टरसिटी 9 व 12 अप्रैल, 14512 सहारनपुर-प्रयागराजसंगम एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल, 15128 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 9 से 13 अप्रैल, 12328 उपासना एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल, 12370 कुंभ एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल निरस्त रहेंगी।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 8 व 11 अप्रैल, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 7,9 व 10 अप्रैल, 12209 गरीब रथ 11 अप्रैल व 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 9 व 10 अप्रैल को बदले मार्ग सहारनपुर-पीलीभीत होकर, 12557 सप्क्रान्ति एक्सप्रेस 9 व 10 अप्रैल तथा 13257 दानापुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल लखनऊ-कानपुर सेट्रल गाजियाबाद होकर, 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 व 12 अप्रैल, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 8 ,9 व 11 अप्रैल, पीलीभीत सहारनपुर होकर, 12210 गरीब रथ 10 अप्रैल, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, 10 व 11 अप्रैल, को भोजपुरा पीलीभीत सहारनपुर होकर, 12558 सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल, तथा 13258 आनन्दविहार-दानापुर एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल गाजियाबाद-कानपुर सेट्रल-लखनऊ होकर, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस, 7 अप्रैल, 12588 अमरनाथ एक्सप्रेस 8 अप्रैल, तथा 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 11 अप्रैल तथा 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 9 व 10 अप्रैल को सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर चलायी जाएंगी। इसके अलावा 14009 बापूधाम-मोतीहारी एक्सप्रेस 9 व 11 को 240 मिनट, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 11 अप्रैल 240 मिनट तथा 13152 सियालदह एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल 180 मिनट रिशिडयूल एवं 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल 60 मिनट रेगुलेशन करके चलाया जाएगा। वसं
sudha jaiswal