लखनऊ। मुरादाबाद मण्डल के गर्डर को हटाये जाने के परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जायेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
लखनऊ जं. से 14 एवं 20 मई को प्रस्थान करने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, मेरठ सिटी से 15 एवं 21 मई को प्रस्थान करने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, बनारस से 14 एवं 20 मई को प्रस्थान करने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 15 एवं 21 मई को प्रस्थान करने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 21 मई को प्रस्थान करने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 21 मई को प्रस्थान करने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, गोरखपुर से 22 मई को प्रस्थान करने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से 21 मई, को प्रस्थान करने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, काठगोदाम से 16 मई को प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल से 16 मई को प्रस्थान करने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम से 15 मई को प्रस्थान करने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
जम्मूतवी से 20 मई को प्रस्थान करने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 21 मई, को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 15 मई, को प्रस्थान करने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, अमृतसर से 21 मई को प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस व लालगढ़ से 14 एवं 20 मई को प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
आनन्द विहार टर्मिनस से 15 एवं 21 मई को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट, नई दिल्ली से 21 मई, को प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
sudha jaiswal