लखनऊ। पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी ने स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की शुरूआत लखनऊ के तीन स्कूलों में की है। इसमें नगर निगम स्कूलों में पढ़ रहे 1 हजार 765 स्टूडेंट्स का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करके उनका डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाने की शुरूआत हो चुकी हैं। इन बच्चों के लिए 25000 रुपए के स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जा रहा है।
लखनऊ मंडलायुक्त और लखनऊ स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने यह पहल की हैं। नगर आयुक्त और लखनऊ स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत रजिस्टर हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट को यह कार्य निष्पादित किया है। डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि कोविड के दौरान इस स्टार्टअप ने लखनऊ में काफी काम किया था। स्मार्ट सिटी में हमने प्राविधान रखा है कि हेल्थ, एजुकेशन या टेक्नोलॉजी समेत पब्लिक के लिए जो भी अच्छे प्रोग्राम लाते हैं तो उस स्टार्टअप को हम फंडिंग करते हैं। इसी के तहत इन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। ये स्टार्टअप अगर यहां सफल रहते हैं तो अन्य शहरों में भी इस तरह के प्रोग्राम आगे बढ़ा सकते हैं।
स्टूफिट के निदेशक डा. एस. हैदर ने बताया कि उनकी 30 से 35 सदस्यीय चिकित्सक और पैरा मेडिकल्स की मोबाइल हेल्थ टीम है जिसमें हेल्थ वॉलंटियर के साथ साथ टीम कोआर्डिनेटर होते हैं। यह बच्चों का डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाते हैं। इस पायल प्रोजेक्ट के तहत 3 नगर निगम स्कूलों के 1765 बच्चों के हेल्थ चेकअप की शुरूआत की गई है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज और कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल शामिल हैं।
sudha jaiswal