लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर व्यस्ततम यात्री यातायात को देखते हुए और रोजाना आने-जाने वाले वाहनों के सुगम आवागमन के मद्देनजर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर अब यदि कोई भी यात्री व उसका परिजन वाया वाहन द्वारा वहां सरकुलेटिंग एरिया में पहुंचा तो उसे 10 मिनट के अंदर संबंधित यात्री को पिक एंड ड्राप करके वहां से बाहर निकल जाना होगा, अन्यथा उसे डबल जुर्माना देना पड़ सकता है। जी हां, चारबाग स्टेशन एरिया में कुछ ऐसी ही अत्याधुनिक पिक एंड ड्राप की व्यवस्था स्टेशन प्रबंधन ने गुरुवार से कर दी है। जिसका लोकार्पण गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। उन्होंने स्टेशन एरिया में इंट्री से पहले अपनी कार का पार्किंग शुल्क कटाया और फिर कहा कि उक्त व्यवस्था से चारबाग स्टेशन एरिया में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। स्टेशन प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था के तहत चारबाग के मेन इंट्री व एग्जिट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगे हैं। कोई भी वाहन जो रेल परिसर में दाखिल होगा उसे बैरियर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक स्लिप मिल जाएगी जिसमें वाहन का नंबर और आने जाने का समय दर्ज होगा और उसी के हिसाब से निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। व्यवसायिक वाहनों के लिये फ्री समय की सुविधा नही प्रदान की जायेगी। ऐसे वाहन चालको को प्रवेश के समय जारी किये जाने वाले टोकन के लिये 20 रुपये प्रवेश शुल्क देना अनिवार्य होगा एवं यह 30 मिनट के लिये मान्य होगा। रेलवे में पंजीकृत आटो एवं टैक्सी वाहनों के लिए पूर्व की भांति अलग स्थान आरक्षित रहेगा एवं इन वाहन चालको को स्टेशन परिसर से बाहर जाते समय 20 रुपये का टोकन जारी किया जायेगा। स्टेशन एरिया में वाहनों के प्रवेश को 05 बिन्दु बनाये गये हैं, जिसमें आरक्षण भवन के सामने, रिक्शा गली, आरक्षण गली, पूर्वोत्तर रेलवे के सामने मंदिर के निकट और कैब-वे मार्ग शामिल है। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक जयंत चौधरी, वीरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा सहित अन्य स्टेशन कर्मी मौजूद रहें।