डीआरएम ने अधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं का जायजा लिया
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबन्धक डीआरएम आदित्य कुमार ने शुक्रवार को मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार एवं शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर जंक्शन, नकहा जंगल स्टेशन तथा गोरखपुर-गोण्डा के रेलखण्ड के मध्य विण्डो ट्रेनिंग निरीक्षण किया। गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के प्रारम्भ में डीआरएम ने अधिकारियों के साथ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु चल रही विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। तदुपरांत डीआरएम ने गोरखपुर जं0 स्टेशन पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मसाज चेयर कियोस्क (स्टाल) का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात स्टेशन पर स्टेशन प्लेटफार्म, एसी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, अनारक्षित टिकट काउन्टर, एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत टेराकोटा स्टाल का अवलोकन किया। इसके पश्चात डीआरएम ने गोरखपुर-गोण्डा वाया आनन्दनगर के मध्य विण्डों ट्रेनिंग निरीक्षण के दौरान नकहाजंगल स्टेशन पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाऐं एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा माल गोदाम साइडिंग पर व्यापारियों को उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण अगले चरण में आनन्दनगर स्टेशन पहुंचने पर डीआरएम ने स्टेशन प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय व स्टेशन प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के अन्त में डीआरएम ने सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा माल गोदाम साइडिंग का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से औद्योगिक संस्थाओं से संपर्क स्थापित करने के साथ साथ यातायात विपणन बढ़ाने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/सां0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
sudha jaiswa