लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में रविवार को आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने रेल कर्मियों को अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा मे दृढ़ विश्वास रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति और सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआरएम ने इस दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि हम सभी भारतवासी राष्ट्र हित में मानव जाति के समस्त वर्गों के बीच शांति,सद्भाव, सहिष्णुता, एकता और अखंडता को स्थापित करते हुए मानव जीवन मूल्यों एवं समाज को हानि पहुंचाने वाली प्रत्येक विघटनकारी शक्ति का एकजुटता के साथ प्रबल विरोध करेंगे तथा देश मे अहिंसा और सहनशीलता की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। इस कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण, खिलाड़ी तथा अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal