लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-अकबरपुर वाया (अयोध्या कैंट) रेलखंड का गहन निरीक्षण किया तथा विंडो ट्रेलिंग के अंतर्गत उन्होंने उक्त रेल खंड के रेलपथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन आर्डर एवं ट्रैक फिटिंग की संरक्षा परखी भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चयनित मंडल के इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर पहुंचकर इन स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा इनको विकसित किये जाने के सम्बन्ध में अपने दिशा- निर्देश पारित किये।
डीआरएम ने संरक्षा कार्यों के लिए जाने वाले ब्लॉक,स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों से संवाद,अकबरपुर एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर संरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली का नियमबद्ध पालन,रेलखंड पर स्थित समपार फाटकों का कार्य, अन्य निमार्णाधीन कार्य तथा रेलवे ट्रैकों पर संपन्न किये जाने वाले कार्यों को केंद्र बिंदु में रखते हुए अपना निरीक्षण किया। डीआरएम ने रुदौली से सोहावल के मध्य संपन्न रेल दोहरीकरण के कार्य का अवलोकन किया। तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर होने वाले कार्यो तथा सुंदरीकरण के कार्यो इत्यादि को परखा तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। अयोध्या कैंट स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग रूम , न्यू रनिंग रूम, लॉबी ,प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर,रेलवे ट्रैक,टर्न ओवर पॉइंट,स्टेशन पर गुड्स शेड, कोचिंग डिपो एवं निर्माणाधीन वाशिंग लाइन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन पर उपलब्ध अन्य व्यवस्थाओं को भलीभांति परखा एवं इनके उन्नयन हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए। निरीक्षण में एडीआरएम जयंत चौधरी, निदेशक फकळएर, पीके सिंह एवं अन्य अधिकारी तथा लखनऊ मंडल के अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal