लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने स्टेशनों के उन्नयन तथा उत्तरोत्तर विकास के लिए गुरुवार को मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ जं0-गोरखपुर के मध्य विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्वामी नारायण छपिया, बस्ती, खलीलाबाद एवं मगहर स्टेशनों के विकास तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने उक्त स्टेशनों पर मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, सरफेसिंग एरिया, जन सुविधा प्रसाधन व्यवस्था, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को उक्त स्टेशनों के विकास कार्यों से संबंधित कार्य की रूपरेखा को शीघ्र बनाए जाने का निर्देश दिया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 30 स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड
लखनऊ मंडल में पहले चरण में 30 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटरा, मनकापुर, मोहिबुल्लापुर, सिधौली, आनन्दनगर, नौतनवां, बभनान, मगहर, बिसवां, जरवलरोड़, बुढवल, करनैलगंज, महमूदाबाद (अवध), बस्ती, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाह नगर एवं डालीगंज स्टेशनों को अपग्रेड कर उनका नवीनीकरण किया जाएगा।
कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
डीआरएम ने विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान लखनऊ जं0-गोरखपुर के मध्य रेल प्रखंडों पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति, मंडल वित्त प्रबंधक, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, एरिया मैनेजर/गोंडा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वसं
sudha jaiswal