यात्री सुविधाओं, प्रगतिशील कार्यों सहित स्टेशन व्यवस्थाओं को परखा
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन एवं आलमनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर पहुंचकर वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, कार्यालयों एवं उनकी कार्यप्रणाली, अभिलेखों का रखरखाव तथा निर्माण कार्यों को परखा एवं इन कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी पारित किये।
डीआरएम ने लखनऊ स्टेशन पर चल रहे प्लेटफॉर्म संख्या 2,3,5 व 7 के फुल लेंथ एक्सटेंशन (प्लेटफॉर्म विस्तार) कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं अपने आवश्यक निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर शौचालय बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वाराणसी छोर की ओर न्यू फुट ओवर ब्रिज विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने के लिए लगाये जा रहे लिफ्ट एवं एस्केलेटरों के कार्यों का अवलोकन किया एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अगले चरण में डीआरएम ने आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुँच कर वहां चल रहे यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों के अंतर्गत स्टेशन के निमार्णाधीन नए प्लेटफॉर्म संख्या एक सहित सभी प्लेटफार्मों पर समुचित मात्रा में पेय जल (वाटर बूथ) के निर्माण, स्टेशन के फुट ओवर ब्रिजों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने, स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर समुचित यात्री शेड, यात्रियों के बैठने के लिए सीट व अन्य यात्री सुविधाएँ, कार्यालय, सभी प्लेटफार्मों के शौचालय के निर्माण के लिए निर्देशित किया एवं सभी कार्यो के लिए दिशा निर्देश पारित किये साथ ही आपने निमार्णाधीन स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर डीआरएम ने ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर भविष्य में किये जाने वाले कार्यों पर मंडल के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस निरीक्षण में एडीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित समस्त विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवम पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
sudha jaiswal