लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने स्टेशनों के उन्नयन तथा उत्तरोत्तर विकास के लिए गुरुवार को मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में अमृत भारत के योजना के अर्न्तगत सीतापुर स्टेशन के विकास तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, वीवीआईपी लाउंज एवं फुटओवर ब्रिज एवं रेलवे कालोनी का जायजा लिया तथा उन्होने उपस्थित शाखाधिकारियों एवं संबंधित कॉन्टेÑक्टर से स्टेशन भवन के अपग्रेडेशन के दौरान वाटरिंग सिस्टम, डैÑनेज सिस्टम व अन्य विकास कार्यो को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य किये जाने का निर्देश दिया।
अमृत भारत योजना के अर्न्तगत सीतापुर जं0 स्टेशन को लगभग सत्रह करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा इस कार्य योजना के अन्तर्गत सीतापुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, टेÑन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें। इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
sudha jaiswal