गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है एक माह के अंदर करें भूसे की खरीद : सूर्यपाल गंगवार
किसी भी गौआश्रय स्थल पर न होने पाए भूसे की कमी:डीएम
बोले किसान धन्यवाद योगी सरकार, हम लोगों के बीच पहुंच रहे अधिकारी
लखनऊ। गौ आश्रय स्थलों पर भूसा इकट्ठा करने के निर्देश के एक दिन पहले वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने खेतों पर पर जाकर कटाई का शुभारम्भ कर चुके हैं। डीएम तहसील सरोजनीनगर में न्याय पंचायत कुरौनी के नीवां में पहुंचे जहां उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ किसानों को साथ लेकर गेंहूँ की फसल का आकलन किया और किसानों से बात किया।इस दौरान उन्होंने रवी फसल 2023 की गेंहूँ की पकी खड़ी फसल को किसानों के साथ मिलकर दरेती से कटाई करके विधिवत शुरूआत की।किसानों ने कहा कि कलेक्टर साहब को अपने बीच पाकर वह बहुत खुश हुए।वह बहुत सहज अधिकारी हैं। सरकार के अधिकारी अब खेतों तक पहुंच रहे हैं धन्यवाद योगी सरकार।

वहीं शुक्रवार को डीएम ने शिविर कार्यालय में अधिकारियों को स्पष्ट तौर कहा कि गौआश्रय स्थलों में भूसे की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि गेंहू कटाई शुरू हो चुकी है आगामी एक माह के अन्दर न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक भूसा खरीद कर संग्रह कर लिया जाए।इस दौरान डीएम ने जिले के अधिकारियों से सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य,ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं आम जन मानस से निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु दान में अधिक से अधिक भूसा प्राप्त करने के लिए कहा। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार,बीडीओ,पशुपालन व कृषि विभाग के जिम्मेदार मौजूद रहे।
sudha jaiswal