परिवहन मंत्री ने निगम मुख्यालय पर हुई बैठक में दिये निर्देश
लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को 14 मण्डलीय जनपदों में बन रहे ड्राइविंग टेनिंग टेस्टिंग इन्स्टीट्यूट (डीटीटीआई) के आटोमेशन और संचालन को प्रमुख कम्पनियों के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में बैठक की।

उन्होंने इन सभी कम्पनियों से निमार्णाधीन 14 डीटीटीआई सेंटरों के आटोमेशन और संचालन सीएसआर फण्ड के जरिये खुद से करने की अपील की। परिवहन मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाएं एक गम्भीर विषय है। सरकार के साथ-साथ हम सभी का यह दायित्व है कि हम इन दुर्घटनाओं को रोकने में सरकार का सहयोग करें। कहा कि सिमुलेटर टैक का आॅटोमेशन टेनिंग वाहन (एलएमवी, बस एवं ट्रक) इत्यादि की व्यवस्था कम्पनी को सीएसआर फण्ड से करना होगा। अशोक लिलेंड ने मुजफ्फर नगर और मेरठ तो बजाज कम्पनी ने अयोध्या व गोरखपुर के लिये प्रस्ताव दिया है। वहीं डीएल व आरसी में विलम्ब के कारणों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। कहा कि डीएल और आरसी प्राप्त होने तक उपभोक्ता डीजी लॉकर और एम परिवहन ऐप पर उपलब्ध वाहनों के अभिलेखों को क्षेत्रीय पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिखा सकता है जोकि पूरी तरह वैध होगा। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन व एमडी परिवहन निगम वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal