लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव अन्वेषणम 2023 का शुभारंभ बुधवार को हुआ। तीन दिवसीय यह उत्सव 12 मई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो आर पी सिंह कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह कुलपति, डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, रोहित सिंह कुलसचिव, डा एलएम जोशी सेवानिवृत अधिकारी, प्रदेश सरकार एवं प्रो सीके दीक्षित उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रो दीक्षित ने अंगवस्त्र, वृक्ष और स्मृति चिन्ह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रो दीक्षित ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत अभिवादन किया, उन्होंने कहा कि ये समारोह बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ साथ सीखने की नई अवसर प्रदान करेगा, इसमें लखनऊ और आस पास के कॉलेज से आए सभी विद्यार्थियों को स्वागत किया और सभी को सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी। अवनीश अवस्थी ने संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोध करके नए आयाम स्थापित करने चाहिए और युवाओं को नए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया, तथा आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। छात्रों के साथ एकाकी संवाद करते हुए छात्रों को दिव्यांगजनों के लिए नैसर्गिक आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। पाटलिपुत्र विश्वद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह ने छात्रों को तकनीकी पहलुओं के संबंध में उद्बोधित किया, एवम विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्टता को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। शकुन्तला विवि के कुलपति प्रो राणा कृष्णपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकलांगजन कल्याण विभाग ने दिव्यांगता के क्षेत्र में शोध हेतु एक करोड़ की धनराशि आवंटित की है, जिसका उपयोग दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक शोध में प्रयुक्त किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रो आर के सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल प्रदर्शनी को देखा और उन्हें इस क्षेत्र में और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत प्रथम दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता द्वारा हुआ और साथ में पोस्टर मेकिंग तथा कार्यशाला के प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों के अतिरिक्त राज्य के विभिन्न विद्यालयों के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा स्तर के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
sudha jaiswal