कई बार ड्राई स्कैल्प की समस्या की वजह से भी बालों पर असर पड़ता है
Home Remedies for Dry Scalp: बाल हमारी खूबसूरती में काफी अहम भूमिका निभाते हैं।ड्राई स्कैल्प की वजह से बाल काफी फ्रिजी और बेजान हो जाते हैं। बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं।शरीर में पोषक तत्वों की कमी, डिहाइड्रेशन, धूल-मिट्टी और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के कारण रूखे स्कैल्प की समस्या हो सकती है।
लंबे और घने बाल हर लड़की की ख्वाहिश होती है, लेकिन अक्सर कई समस्याओं की वजह से हमारे बाले खराब होने लगते हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन कई बार स्कैल्प की समस्या की वजह से भी बालों पर असर पड़ता है। दरअसल, अगर आपका स्कैल्प रूखा है, तो इससे बालों के पोषण पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है।

ड्राई स्कैल्प की वजह से अक्सर बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह टूटने भी लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बालों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाया जाए। कुछ घरेलू उपाय इस समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन उपयों की मदद से न सिर्फ स्कैल्प की ड्राइनेस कम हो सकती है, बल्कि बाल हेल्दी भी रहते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में –
नींबू है असरदार
विटामिन सी से भरपूर नींबू में विटामिन ई और ए भी पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें फोलिक एसिड और फैटी एसिड भी मौजूद रहते हैं। ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने में यह सभी पोषक तत्व काफी सहायक होते हैं। नींबू का रस बालों में लगाने से न सिर्फ ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात मिलती है, बल्कि यह बालों के विकास के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या में भी काफी लाभकारी है। उंगलियों की मदद से नींबू का रस बालों लगाने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इसे करने से आपको ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात मिलेगी।
बेकिंग सोडा और गुलाब जल है लाभकारी
एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट वाले बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात मिल सकती है। यह एजेंट स्कैल्प का पीएच कम करते हैं, जिससे हमारे बालों को नमी मिलती है। बेकिंग सोडा में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इससे 3-4 मिनट मालिश करने के बाद पानी से सिर धो लें।
ऑयलिंग से मिलेगा फायदा
ऑयल मसाज ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाने का सबसे सरल और असरदार उपाय है। किसी भी नैचुरल ऑयल जैसे कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल से स्कैल्प की मसाज करने से काफी फायदा मिलता है। ये ऑयल स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ ही सिर में गंदगी जमा होने से भी रोकते हैं। गुनगुने तेल से मालिश करने से काफी फायदा मिलेगा।
विटामिन-ई कैप्सूल दे स्कैल्प को नमी
विटामिन-ई कैप्सूल स्किन के साथ ही हमारे बालों के लिए भी काफी गुणकारी है। रूखे स्कैल्प को नमी देने के साथ ही यह बालों की ग्रोथ के लिए भी काफी उपयोगी है। विटामिन-ई कैप्सूल में मौजूद तेल को बाहर निकाल कर इससे स्कैल्प की मसाज करें औ फिर घंटे भर बाद हेयर वॉश कर लें।
एलोवेरा जेल का करें यूज़
एलोवेरा कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद होता है। हमारी त्वचा के साथ ही यह हमारे बालों के लिए भी काफी गुणकारी है। एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने में काफी मददगार है। वहीं, बात करें रूखे स्कैल्प की तो इसे लगाने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है। एलोवेरा के पत्तों से फ्रेश जेल निकालने बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसे बालों और स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें। 15-20 मिनट बाद बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को करने से फायदा मिलेगा।