सिम्युलेटेड काउंटर टेररिस्ट आकस्मिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
लखनऊ। हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी परखने के लिए गुरुवार को सिम्युलेटेड काउंटर टेररिस्ट आकस्मिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास वाहन – जनित इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईडी) का निपटान और टर्मिनल के अराइवल क्षेत्र में अंदर बंधक मॉक रेस्क्यू ड्रि कर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी परखी गई। इस दौरान मॉक ड्रिल के तहत एनएसजी को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए एक विशेष रूट भी बनाया गया। इस मॉक में गांडीव-5 सिम्युलेटेड अभ्यास टर्मिनल- 2 पर बंधक बनाए गये यात्रियों के बचाव के साथ-साथ वीबीआईईडी की फुर्ती की सफलता पर पूरा अभ्यास किया गया।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देता है। सफल प्रशिक्षण के लिए हवाई अड्डे ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मांगी गई सभी सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि काउंटर टेररिस्ट आकस्मिकता मॉक ड्रिल में एनएसजी, सीआईएसएफ, यूपी एटीएस, यूपी पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एयरलाइंस, एएआई डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मी और एयरपोर्ट अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

यह मॉक गुरुवार तड़के 2 बजे से सुबह 5:45 बजे के बीच चली। प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डे की टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को इस दौरान कोई असुविधा न हो और निर्धारित मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान हवाई अड्डे पर सभी परिचालन भी सामान्य रूप से जारी रहे।
lucknow: गोबर नाली में बहाने और अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरी