चारबाग व लखनऊ जॅक्शन समेत स्टेशनों पर रही भीड़
लखनऊ। होली पर्व के समापन के बाद सोमवार से अपने कामकाज पर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ रविवार को लखनऊ के चारबाग लखनऊ जॅक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर देखी गयी। आज सुबह से ही यात्रियों का जमावड़ा शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा। वहीं इन भीड़ को संभालने के लिए जीआरपी व आरपीएफ भी कम पड़ गयी।
पर्व मनाने के बाद अपने गन्तव्य जाने के लिए ट्रेनो में यात्रियों का जो जन सैलाब उमड़ा वह थमने का नाम नहीं ले रहा था। गुरुवार शाम से जो भीड़ स्टेशनों पर देखने को मिली वह रविवार देर रात तक जारी रही। जिसकी वजह से चारबाग व लखनऊ जॅक्शन स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस भीड़ की निकासी के लिए रेल प्रशासन ने लखनऊ नई दिल्ली व मुम्बई के अलावा अन्य शहरों के लिए कई अतिरिक्त ट्रेन का संचालन ही नही किया, बल्कि यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची को मदद्ेनजर कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की भी व्यवस्था की ताकि यात्रियों को आरक्षित सीट प्राप्त हो सके। इतनी व्यवस्था के बावजूद सैकड़ो की संख्या में यात्री ट्रेनों में यात्रा करने से वंचित रह गये। सबसे बुरा हाल पुप्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वितीय व तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में लम्बी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है।

तत्काल से मिली मामूली राहत
रविवार को भी तत्काल कोटे से कन्फर्म टिकटों की आस लिए पैसेंजरों को कोई खास राहत नहीं मिली। 350 से अधिक सीटें दिल्ली व मुम्बई रूट की ट्रेनों में तत्काल कोटे में थीं, जिसमें 108 सीटें पैसेंजरों को मिल सकी। पैसेंजर अब सोमवार को आसानी से सफर कर सकेंगे। हालांकि यह राहत मामूली ही है। तत्काल के दौरान सर्वर की सुस्ती पैसेंजरों के लिए पिछले हफ्ते तक मुसीबत बनी रही है।
क्षमता से दुगने पैसेंजर लेकर चलीं ट्रेनें
लखनऊ से गोरखपुर, बिहार, पंजाब रूट की ट्रेनों में सीटों की मारामारी के चलते बड़ी संख्या में पैसेंजरों ने जनरल बोगियों से यात्रा की, जिसकी वजह से जनरल बोगियों की क्षमता जहां डेढ़ सौ पैसेंजरों तक रहती है, वहीं त्यौहार पर रविवार को चार सौ तक पैसेंजर बोगियों में लदकर गए।
12 मार्च को ट्रेनों की यह रही स्थिति
लखनऊ से मुम्बई पुष्पक के स्लीपर में वेटिंग 220, 126,141 व थर्ड एसी में 28, 47, 42 है। गोरखपुर पनवेल के स्लीपर में 196, 145, 139 व थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर में 77, 82,88 व थर्ड एसी में 30, 36, 34 वेटिंग, लखनऊ से नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट के थर्ड एसी में 45, 78, 99 वेटिंग, लखनऊ मेल के स्लीपर में 102, 99, 148 व थर्ड एसी में 43, 59, 98 और अवध एक्सप्रेस के स्लीपर में 176, 122, 142 व थई एसी में 49, 47, 43 वेटिंग समेत कई अन्य ट्रेनों में भी बुरा हाल है।
sudha jaiswal